PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी ने जमकर बजाया ढोल, महिलाओं ने बांधी राखी, देखें वीडियो

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र के साथ "रणनीतिक साझेदारी को गहरा" करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार (4 सितंबर) को सिंगापुर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर पहुंचे हैं

अपडेटेड Sep 04, 2024 पर 6:15 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Singapore Visit: पीएम मोदी जैसे ही सिंगापुर पहुंचे वहां भारी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद अब सिंगापुर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र के साथ "रणनीतिक साझेदारी को गहरा" करने और निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार (4 सितंबर) को सिंगापुर पहुंचे। सिंगापुर में ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी भी कलाकारों के साथ ढोल बजाते नजर आए। वहीं, प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़ीं कुछ भारतीय मूल की महिलाएं उन्हें राखी भी बांधती नजर आईं।

पीएम मोदी जैसे ही सिंगापुर में अपने होटल पहुंचे वहां भारी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी खुद कलाकारों के साथ ढोल बजाते हुए नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश पहुंचे हैं।

सांस्कृतिक संबंधों को लेकर दोनों देश उत्साहित


अधिकारियों ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सिंगापुर के नेतृत्व की तीन पीढ़ियों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी ने सिंगापुर पहुंचने के बाद X पर कहा, "सिंगापुर पहुंचा हूं। भारत-सिंगापुर मित्रता को मजबूत करने के उद्देश्य से होने वाली अनेक बैठकों को लेकर आशान्वित हूं। भारत में हो रहे सुधार और हमारी युवा शक्ति की प्रतिभा हमारे देश को एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाती है। हम करीबी सांस्कृतिक संबंधों को लेकर भी उत्साहित हैं।" वहीं, विदेश मंत्रालय ने X पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिंगापुर पहुंचे। गृह मंत्री और विधि मंत्री के. शनमुगम ने गर्मजोशी से स्वागत किया। आगे बहुत व्यस्तता वाला एजेंडा है।

संसद भवन में होगा PM Modi का आधिकारिक स्वागत

पीएम मोदी का गुरुवार 5 सितंबर को संसद भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। वह सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही सत्ता संभाली है। पीएम मोदी ने भी कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू किया है।

पीएम मोदी इससे पहले 2018 में सिंगापुर गए थे। उनके साथ इस यात्रा में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य सरकारी अधिकारी हैं। पीएम मोदी वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मुलाकात करेंगे। वोंग और ली PM मोदी को अलग-अलग भोजन पर आमंत्रित करेंगे।

ये भी पढ़ें- Shivaji Statue Collapse: '...तो कभी नहीं गिरती प्रतिमा': शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने पर नितिन गडकरी का बड़ा दावा

कारोबारियों से भी होगी मुलाकात

पीएम मोदी सिंगापुर के व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे। अधिकारियों के अनुसार इस यात्रा से सिंगापुर और भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में तालमेल बढ़ेगा। दोनों प्रधानमंत्री सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग सेंटर का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में जनशक्ति कौशल के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि इससे कौशल केंद्रों से लेकर सिंगापुर की कंपनियों द्वारा ट्रेनिंग और भर्ती तक, भारत के युवाओं को बेहतर कौशल और अवसर मिलेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।