PM Modi Kuwait Visit News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (21 दिसंबर) को कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित "Hala Modi" कार्यक्रम को संबोधित किया। दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कुवैत के लोग 'न्यू कुवैत' के निर्माण के लिए समर्पित हैं और भारत के लोग 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दशकों में भारत और कुवैत समृद्धि में भी महत्वपूर्ण साझेदार बनेंगे। भारतीयों से संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी इंडिया उमड़ आया है।