Get App

'आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं': कुवैत में भारतीयों से बोले पीएम मोदी, पढ़ें- संबोधन की बड़ी बातें

PM Modi Kuwait Visit: कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे एक 'मिनी इंडिया' यहां इकट्ठा हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत से यहां पहुंचने में आपको चार घंटे लगते हैं, किसी भारतीय प्रधानमंत्री को कुवैत आने में चार दशक लग गए

Akhileshअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 8:32 PM
'आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं': कुवैत में भारतीयों से बोले पीएम मोदी, पढ़ें- संबोधन की बड़ी बातें
PM Narendra Modi in Kuwait: पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दशकों में भारत और कुवैत समृद्धि में भी महत्वपूर्ण साझेदार बनेंगे

PM Modi Kuwait Visit News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (21 दिसंबर) को कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित "Hala Modi" कार्यक्रम को संबोधित किया। दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कुवैत के लोग 'न्यू कुवैत' के निर्माण के लिए समर्पित हैं और भारत के लोग 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दशकों में भारत और कुवैत समृद्धि में भी महत्वपूर्ण साझेदार बनेंगे। भारतीयों से संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी इंडिया उमड़ आया है।

सामुदायिक कार्यक्रम 'Hala Modi' में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर स्थित हैं। यह सिर्फ कूटनीति ही नहीं है, जो हमें जोड़ती है, बल्कि दिल के रिश्ते भी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत से यहां पहुंचने में आपको चार घंटे लगते हैं, किसी भारतीय प्रधानमंत्री को कुवैत आने में चार दशक लग गए। पीएम ने कहा कि हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं; आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया।

पीएम ने कहा कि एक समय था जब दिलीप कुमार ने पहले भारतीय रेस्तरां का उद्घाटन किया था। मुझे पता है कि आप लोग अरेबियन गल्फ कप के शुरू होने और कुवैत का उत्साह बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं, मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, यह दर्शाता है कि कुवैत का शाही परिवार, भारत का कितना का सम्मान करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं... वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें