PM Modi Qatar Visit: 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की रिहाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कतर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि उनके साथ उनकी बैठक 'शानदार' रही। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को दोहा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह जून 2016 में कतर आए थे।
