Get App

PM Modi Qatar Visit: कतर के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर की चर्चा, अमीर से करेंगे मुलाकात

PM Modi Qatar Visit: कतर दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करते हुए इसे मानवता की साझा विरासत का प्रतीक बताया। साथ ही मानव इतिहास का एक नया सुनहरा अध्याय लिखने के लिए संयुक्त अरब अमीरात को धन्यवाद दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2024 पर 10:55 AM
PM Modi Qatar Visit: कतर के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर की चर्चा, अमीर से करेंगे मुलाकात
PM Modi Qatar Visit: पीएम मोदी UAE की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को दोहा पहुंचे

PM Modi Qatar Visit: 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की रिहाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कतर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि उनके साथ उनकी बैठक 'शानदार' रही। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को दोहा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह जून 2016 में कतर आए थे।

पीएम मोदी ने बैठक के बाद X पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ बैठक शानदार रहीं। हमारी बातचीत भारत और कतर के बीच मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर केन्द्रित रही।" इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री और कतर के प्रधानमंत्री के बीच सार्थक बातचीत हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ दोहा में रचनात्मक बैठक की। व्यापार और निवेश, ऊर्जा, वित्त जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।"

कतर के अमीर से करेंगे मुलाकात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें