PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता में हिस्सा लिया। 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक है। प्रधानमंत्री मोदी क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में शामिल हुए। रूस-यूक्रेन युद्ध निश्चित रूप से इस दौरे के एजेंडे में था, लेकिन दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, खासकर ऊर्जा, व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर और उर्वरक के क्षेत्रों में बातचीत बैठक में हावी रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शांति बहाली के लिए भारत हर तरह से सहयोग करने को तैयार है।