Get App

PM Modi Russia Visit: 'युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं होते', रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बोले पीएम मोदी

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में शामिल हुए। पुतिन से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं होते। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक मित्र के तौर पर मैंने हमेशा कहा कि युद्ध के मैदानों से शांति का रास्ता नहीं निकलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2024 पर 5:46 PM
PM Modi Russia Visit: 'युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं होते', रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बोले पीएम मोदी
PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी ने कहा कि शांति बहाली के लिए भारत हर तरह से सहयोग करने को तैयार है

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता में हिस्सा लिया। 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक है। प्रधानमंत्री मोदी क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में शामिल हुए। रूस-यूक्रेन युद्ध निश्चित रूप से इस दौरे के एजेंडे में था, लेकिन दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, खासकर ऊर्जा, व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर और उर्वरक के क्षेत्रों में बातचीत बैठक में हावी रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शांति बहाली के लिए भारत हर तरह से सहयोग करने को तैयार है।

पुतिन से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं होते। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए शांति जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक मित्र के तौर पर मैंने हमेशा कहा कि युद्ध के मैदानों से शांति का रास्ता नहीं निकलता है। उन्होंने कहा कि बम बंदूक और गोलियों के बीच शांति संभव नहीं होती है। वहीं, इस दौरान इस दौरान पुतिन ने कहा, "यूक्रेन संकट का जो आप (पीएम मोदी) हल निकलने की कोशिश करते हैं हम उसके आभारी हैं।"

पीएम मोदी की बड़ी बातें

- पुतिन के साथ बातचीत में PM मोदी ने कहा, "शांति बहाली के लिए भारत हर तरह से सहयोग करने को तैयार है...मैं आपको और विश्व समुदाय को आश्वस्त करता हूं कि भारत शांति के पक्ष में है। कल मेरे मित्र पुतिन को शांति के बारे में बात करते हुए सुनकर मुझे आशा मिलती है। मैं अपने मीडिया मित्रों से कहना चाहूंगा - संभव है।''

सब समाचार

+ और भी पढ़ें