PM Modi UAE Visit: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार सुबह रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Abu Dhabi) राजधानी अबू धाबी पहुंच चुके हैं। अबू धाबी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम किया गया। अबू धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान एक दूसरे से गले मिले। इस दौरान पीएम मोदी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक वार्ता की। दौरे के दौरान पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।