Get App

PM Modi in UAE: अबू धाबी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम! 'Ahlan Modi' इवेंट को करेंगे संबोधित, हिंदू मंदिर का भी करेंगे उद्घाटन

PM Narendra Modi in UAE: अहलान मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले 35 लाख भारतीयों में से 60,000 से अधिक भारतीयों ने खुद को ऑनलाइन रजिस्टर किया है। हालांकि, बाद में इस आयोजन को छोटा करने का फैसला किया गया। इस इवेंट में अब करीब 35 से 40 हजार भारतीय ही हिस्सा ले पाएंगे। इसके पीछे की वजह UAE का खराब मौसम बताया जा रहा है

Akhileshअपडेटेड Feb 13, 2024 पर 5:23 PM
PM Modi in UAE: अबू धाबी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम! 'Ahlan Modi' इवेंट को करेंगे संबोधित, हिंदू मंदिर का भी करेंगे उद्घाटन
PM Modi in UAE: यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे

PM Modi UAE Visit: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार सुबह रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Abu Dhabi) राजधानी अबू धाबी पहुंच चुके हैं। अबू धाबी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम किया गया। अबू धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान एक दूसरे से गले मिले। इस दौरान पीएम मोदी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक वार्ता की। दौरे के दौरान पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

मंदिर उद्घाटन से पहले पीएम मोदी आबू धाबी में 'अहलान मोदी (Ahlan Modi)' नाम से आयोजित किए गए सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि UAE में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं। अहलान अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है हेलो या नमस्ते... अहलान मोदी विदेशी धरती पर पीएम मोदी के सबसे बड़े सामुदायिक कार्यक्रमों में एक है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी ने की UAE की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बहुआयामी संबंध सभी क्षेत्रों में गहरे हुए हैं। संयुक्त अरब अमीरात और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में यह भी कहा कि पिछले नौ वर्षों में व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा एवं शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में UAE के साथ भारत का सहयोग कई गुना बढ़ा है। यह यूएई की प्रधानमंत्री मोदी की सातवीं और 2014 के बाद से कतर की दूसरी यात्रा होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें