PM Narendra Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार (23 अगस्त) को राजधानी कीव पहुंचे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है। इस दौरान वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करेंगे। कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने 'भारत माता की जय' के नारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी कीव में करीब सात घंटे तक रहेंगे।
