Get App

PM Modi Ukraine Visit: 'भारत माता की जय' नारों के साथ पीएम मोदी का यूक्रेन में मेगा स्वागत, जेलेंस्की से मुलाकात पर दुनिया की नजर

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिलने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। इस दौरान वह राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ, रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 2:02 PM
PM Modi Ukraine Visit: 'भारत माता की जय' नारों के साथ पीएम मोदी का यूक्रेन में मेगा स्वागत, जेलेंस्की से मुलाकात पर दुनिया की नजर
PM Modi Ukraine Visit: राजधानी कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया

PM Narendra Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार (23 अगस्त) को राजधानी कीव पहुंचे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है। इस दौरान वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करेंगे। कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने 'भारत माता की जय' के नारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी कीव में करीब सात घंटे तक रहेंगे।

पीएम मोदी जेलेंस्की के साथ एकांत में और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन ने हाल ही में रूसी क्षेत्र में आक्रामक सैन्य अभियान चला रखा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने X पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह एक ऐतिहासिक आधिकारिक यात्रा पर कीव पहुंचे। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है।" प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर लिखा, "आज सुबह कीव पहुंचा। भारतीय समुदाय ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया।"

ट्रेन से पहुंचे कीव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें