PM Narendra Modi US Visit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। अमेरिका में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी के वाशिंगटन पहुंचने पर 'भारत माता की जय' और 'मोदी मोदी' के जमकर नारे लगाए। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पीएम मोदी के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक होगी। पीएम मोदी की अमेरिका की 10वीं यात्रा है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कुल 4 मुलाकात होगी।
