Get App

PM Modi US Visit: एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात, ट्रंप के साथ टैरिफ और इमिग्रेशन पर होगी बातचीत

PM Modi US Visit 2025: 'अमेरिका फर्स्ट' व्यापार एजेंडे और अमेरिकी आव्रजन नीति को लेकर भारत में व्याप्त चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण वार्ता करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे हैं। ट्रंप गुरुवार देर रात प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे

Akhileshअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 5:48 PM
PM Modi US Visit: एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात, ट्रंप के साथ टैरिफ और इमिग्रेशन पर होगी बातचीत
PM Modi US Visit 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी टेस्ला प्रमुख एलॉन मस्क से मुलाकात करेंगे

PM Narendra Modi US Visit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। अमेरिका में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी के वाशिंगटन पहुंचने पर 'भारत माता की जय' और 'मोदी मोदी' के जमकर नारे लगाए। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पीएम मोदी के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक होगी। पीएम मोदी की अमेरिका की 10वीं यात्रा है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कुल 4 मुलाकात होगी।

ट्रंप से पहले पीएम मोदी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेक दिग्गज एलॉन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी एवं राजनीतिज्ञ विवेक रामास्वामी से मुलाकात करेंगे। ट्रंप से मुलाकात से पहले पीएम मोदी की अमेरिकी खुफिया एजेंसी (डीएनआई) की निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात हुई। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज, टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क और भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

अमेरिका ने स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसका भारतीय कंपनियों पर असर पड़ सकता है। पीएम मोदी और ट्रंप से चर्चा करके इस मुद्दे पर कुछ हल निकल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक में पारस्परिक टैरिफ और इमिग्रेशन पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति अपने दूसरे कार्यकाल में दुनिया और उसके सहयोगियों के साथ अमेरिका के संबंधों को नया आकार देने का प्रयास कर रहे हैं।

ट्रंप के पिछले महीने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी। पीएम मोदी राजधानी के मध्य में स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह 'ब्लेयर हाउस' में ठहरे हैं। 'ब्लेयर हाउस' में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ब्लेयर हाउस में एकत्र हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें