Quad Meet 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका, जापान एवं ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने मंगलवार को टोक्यो में बहुपक्षीय सुरक्षा संवाद (Quad) की दूसरी सामने-सामने की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास तथा आपासी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।