FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (FIFA World Cup Final) में अर्जेंटीना (Argentina) के हाथों फ्रांस (France) की हार के बाद राजधानी पेरिस (Paris) सहित देश के कई अन्य शहरों में दंगा भड़क गया है। सोमवार को पेरिस में हजारों की संख्या में फुटबॉल फैंस सड़कों पर उतर गए और उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक चलाने पड़े। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोगों में हार का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। गुस्साए फैंस ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में खूब तोड़फोड़ की।
लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया वैसे ही फ्रांस के शहरों में दंगे शुरू हो गए। हजारों फुटबॉल फैंस फ्रांस के प्रमुख शहर पेरिस, नीस और ल्योन में सड़कों पर उतर आए। पुलिसकर्मियों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की कोशिश की। लेकिन फैंस द्वारा जवानों पर पत्थरों और पटाखों से हमला किया जा रहा था। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हिंसा के वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें तोड़फोड़, पुलिस की कार्रवाई और अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस सहित देश के अन्य शहरों में बड़ी संख्या में फुटबॉल फैंस मैच देखने के लिए रेस्तरां और बार में इकट्ठा हुए थे।
हालांकि, फ्रांस की हार के बाद वो सड़क पर उतर गए और उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह उपद्रव हिंसा में तब्दील हो गया। इसके बाद पुलिस जवानों को बुलाया गया, जिसके कारण हिंसा और बढ़ गई। पुलिस को हिंसा पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस कई उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अर्जेंटीना ने जीता वर्ल्ड कप
महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी की बदौलत अर्जेंटीना ने रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक फाइनल में फ्रांस को 3-3 (शूटआउट 4-2) से हराकर 36 साल बाद विश्व विजेता का खिताब हासिल कर लिया। लुसैल स्टेडियम पर आयोजित खिताबी मुकाबले में मेसी ने 23वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना का खाता खोला, जबकि एंजल डी मारिया ने 36वें मिनट में गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया।
अर्जेंटीना एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन कीलियन एम्बाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में गोल जमाकर गत चैंपियन फ्रांस की मैच में वापसी करवाई। मेसी ने 109वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को एक बार फिर बढ़त दिला दी, लेकिन एम्बाप्पे 118वें मिनट में गोल जमाकर मैच को पेनल्टी शूटआउट में ले गए।
कीलियन एम्बाप्पे ने शूटआउट में गोल करके फ्रांस का खाता खोला, लेकिन उनके अलावा कोलो मुआनी ही फ्रांस के लिए गोल कर सके। दूसरी ओर मेसी, डाइबाला, पारेडेस और मोंटियेल ने शूटआउट में गोल करके चार दशक बाद अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाया।