Get App

Sunita Williams Return: अंतरिक्ष में 9 महीने के इंतजार के बाद सुनीता विलियम्स की वापसी तय, जानें पूरा शेड्यूल

Sunita Williams Return: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 9 महीने से ISS में फंसे थे। Crew-10 मिशन के तहत Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट ने 16 मार्च को सफल डॉकिंग की, और वे 19 मार्च को धरती लौटेंगे। NASA और SpaceX की इस मिशन पर डोनाल्ड ट्रंप की नजर थी। मिशन से चार नए एस्ट्रोनॉट ISS पहुंचे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 11:39 AM
Sunita Williams Return: अंतरिक्ष में 9 महीने के इंतजार के बाद सुनीता विलियम्स की वापसी तय, जानें पूरा शेड्यूल
Sunita Williams Return: फॉल्कन-9 रॉकेट से Crew Dragaon कैप्शूल को लॉन्च किया गया।

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर के लिए राहत की खबर है। 9 महीने से ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) में फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए भेजा गया Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट सफलतापूर्वक ISS से जुड़ चुका है। 16 मार्च को डॉकिंग प्रक्रिया पूरी हुई, और अब वे 19 मार्च को धरती पर वापसी करेंगे। 14 मार्च को लॉन्च हुए Crew-10 मिशन ने ISS तक पहुंचकर चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को वहां पहुंचाया और वापसी के लिए रास्ता साफ कर दिया।

सुनीता और विलमोर को सिर्फ एक हफ्ते बाद लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की तकनीकी खराबी के चलते वे 9 महीने तक फंसे रह गए। अब NASA और SpaceX के इस मिशन के जरिए उनकी वापसी संभव हो रही है, और पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रही है।

कैसे हुई Crew-10 की लॉन्चिंग?

14 मार्च को स्पेसएक्स ने Crew-10 मिशन लॉन्च किया था। इस मिशन के तहत फॉल्कन-9 रॉकेट से Crew Dragon कैप्सूल को अंतरिक्ष में भेजा गया। यह मिशन NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत भेजी गई 11वीं क्रू फ्लाइट थी। इस सफल लॉन्चिंग के बाद अब सुनीता विलियम्स की वतन वापसी की उम्मीदें मजबूत हो गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें