Get App

Syria War: कहां हैं राष्ट्रपति बशर अल-असद? विमान क्रैश होने की आ रही खबर

न्यजू एजेंसी Reuters ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसी आशंक भी जताई जा रही है कि इस हादसे में राष्ट्रपति शायद मारे गए हों। कुछ रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि उनके विभान को मार गिराया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 4:26 PM
Syria War: कहां हैं राष्ट्रपति बशर अल-असद? विमान क्रैश होने की आ रही खबर
Syria War: बशर अल-असद का विमान हुआ क्रैश, हादसे में राष्ट्रपति के मारे जाने की आशंका!

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर कई तरह के दावे सामने आ रहा है। दमिश्क पर विद्रोहियों के हमले के बाद असद रविवार सुबह देश छोड़कर भाग गए। अब ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि जिस विमान में राष्ट्रपति सवार थे वो क्रैश हो गया। न्यजू एजेंसी Reuters ने सूत्रों के हवाले से बताया कि  ऐसी आशंक भी जताई जा रही है कि इस हादसे में राष्ट्रपति शायद मारे गए हों। कुछ रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि उनके विभान को मार गिराया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

एक सवाल इस वक्त हर किसी के दिमाग में उठ रहा है कि आखिर राष्ट्रपति बशर अल-असद कहां हैं? तो इसका जवाब है- पता नहीं। उनके साथ उनकी पत्नी अस्मा और उनके दो बच्चे भी थें, उनका भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

एक हफ्ते पहले अचानक विद्रोहियों के आगे बढ़ने के बाद से असद ने सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। विद्रोहियों ने अचानक हमला कर उत्तरी अलेप्पो पर कब्जा कर लिया था और फिर धीरे-धीरे कई शहरों तक बढ़त बना ली थी।

न्यूज एजेंसी Reuters ने सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया कि वह रविवार को एक अज्ञात जगह के लिए दमिश्क से बाहर निकले थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें