सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर कई तरह के दावे सामने आ रहा है। दमिश्क पर विद्रोहियों के हमले के बाद असद रविवार सुबह देश छोड़कर भाग गए। अब ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि जिस विमान में राष्ट्रपति सवार थे वो क्रैश हो गया। न्यजू एजेंसी Reuters ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसी आशंक भी जताई जा रही है कि इस हादसे में राष्ट्रपति शायद मारे गए हों। कुछ रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि उनके विभान को मार गिराया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।