Get App

Terra 2.0 लॉन्च के बाद Terra Luna Classic की बदली किस्मत, 24 घंटे में 60% की आई रैली

ओरिजिनल टेरा चेन को टेरा क्लासिक के रूप में रिब्रांड किया गया है और टेरा को Terra 2.0 के रूप में रिलॉन्च किया गया है। दरअसल, तबाह हो चुके स्टेबल कॉइन टेरायूएसडी से जुड़े डेवलपर्स के पिछले सप्ताह टोकन को छोड़कर नई ब्लॉकचेन और डिजिटल एसेट्स विकसित करने के पक्ष में वोट किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 2:52 PM
Terra 2.0 लॉन्च के बाद Terra Luna Classic की बदली किस्मत, 24 घंटे में 60% की आई रैली
कॉइनमार्केटकैप (CoinMarketCap) ने अपनी वेबसाइट पर इनवेस्टर्स को बताया कि यूएसटी में भारी गिरावट के चलते हुए इसके लॉन्च के बाद लूना में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इसलिए इनवेस्टर्स को सतर्कता बरतनी चाहिए

Terra Luna Classic :  ओरिजिनल टेरा चेन को टेरा क्लासिक के रूप में रिब्रांड किया गया है और टेरा को Terra 2.0 के रूप में रिलॉन्च किया गया है। दरअसल, तबाह हो चुके स्टेबल कॉइन टेरायूएसडी से जुड़े डेवलपर्स के पिछले सप्ताह टोकन को छोड़कर नई ब्लॉकचेन और डिजिटल एसेट्स विकसित करने के पक्ष में वोट किया था। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

टेरा लूना क्लासिक 60 फीसदी मजबूत

कॉइनजेको के मुताबिक, 28 मई को जब टेरा ने नई चेन एयरड्रॉपिंग लूना 2.0 लॉन्च की तो नए लॉन्च कॉइन के एक घंटे के भीतर क्रैश होने के बाद Terra Luna Classic (LUNC) पिछले 24 घंटे के दौरान 60 फीसदी मजबूत होकर 0.00013 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें