Terra Luna Classic : ओरिजिनल टेरा चेन को टेरा क्लासिक के रूप में रिब्रांड किया गया है और टेरा को Terra 2.0 के रूप में रिलॉन्च किया गया है। दरअसल, तबाह हो चुके स्टेबल कॉइन टेरायूएसडी से जुड़े डेवलपर्स के पिछले सप्ताह टोकन को छोड़कर नई ब्लॉकचेन और डिजिटल एसेट्स विकसित करने के पक्ष में वोट किया था। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।