ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल ने हाल ही में दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की सूची जारी की है। इस सूची का नाम 'करप्शन परसेप्शन इंडेक्स' है। करीब 180 देशों की इस सूची को इस आधार पर तैयार किया गया है कि वहां के सरकारी विभागों और कंपनियों को लेकर लोगों में क्या धारणा है।