Get App

US vs China Trade War: चीन का पलटलवार, अमेरिकी चीजों पर 15% तक टैरिफ, Google भी निशाने पर

US vs China Trade War: अमेरिका ने चीन पर 10% का टैरिफ लगाया और अब चीन ने भी अमेरिका की कुछ चीजों पर 10-15 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। सिर्फ यही नहीं चीन ने निर्यात को लेकर भी खास ऐलान किए और गूगल को भी एक तरह से निशाने पर ले लिया है। जानिए चीन के फैसलों के बारे में

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 1:00 PM
US vs China Trade War: चीन का पलटलवार, अमेरिकी चीजों पर 15% तक टैरिफ, Google भी निशाने पर
US vs China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के फैसले को फिलहाल 30 दिन के लिए टाल दिया है लेकिन चीन को राहत नहीं दी है।

US vs China Trade War: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के बनने के बाद चीन के साथ इसकी ट्रेड वार फिर शुरू हो गई है। रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के सामान पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाया। अब आज मंगलवार को चीन ने कुछ अमेरिकी सामानों पर 10 फरवरी से 10-15 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। चीन के वित्त मंत्रालय ने आज अमेरिका से कोयला और लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) के आयात पर 15 फीसदी तो कृषि से जुड़ी चीजों, कच्चे तेल और कुछ ऑटोमोबाइल्स पर 10 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है।

निर्यात पर नियंत्रण और Google भी चीन के निशाने पर

सिर्फ आयात पर टैरिफ ही नहीं, निर्यात पर भी चीन ने बड़ा फैसला लिया है और खास मिनरल्स पर नियंत्रण को लेकर निर्देश जारी किए हैं और गूगल के दबदबे को निशाना बनाते हुए जांच शुरू कर दी है। चीन का कॉमर्स मिनिस्ट्री एंड कस्टम एडमिनिस्ट्रेशन पहले ही कह चुका है कि यह वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ याचिका दायर करेगा। इसके अलावा अपने हितों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी कदम उठाएगा

US vs China: मेक्सिको और कनाडा को राहत, चीन को नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें