US vs China Trade War: तारीफ के साथ दी धमकी, चीन के DeepSeek पर Donald Trump की सख्ती

US vs China Trade War: चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने अमेरिकी टेक शेयरों को तगड़ा झटका दिया और एनवीडिया (Nvidia) के मार्केट कैप से करोड़ो डॉलर साफ हो गए। एआई की दुनिया में अमेरिका से जो चीन काफी पीछे माना जा रहा था, वहां की इस ग्रोथ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मुखर हो उठे हैं और उन्होंने इसे 'वेकअप कॉल' कहते हुए टैरिफ लगाने की धमकी दी है

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ से बचने का एकमात्र तरीका यही है कि अपनी फैक्ट्री अमेरिका में लगााएं।

US vs China Trade War: एआई की दुनिया में अमेरिका से जो चीन काफी पीछे माना जा रहा था, वहां के डीपसीक (DeepSeek) के एआई मॉडल ने पूरे एआई वर्ल्ड को हिला दिया है। अब इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मुखर हो उठे हैं और उन्होंने इसे 'वेकअप कॉल' कहते हुए विदेशी फार्मा, चिप और मेटल्स पर जल्द ही टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने ये बातें 27 जनवरी को हाउस रिपब्लिकन को संबोधित करते हुए कही। राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली बार है जब ट्रंप ने अपनी प्रस्तावित टैरिफ नीति के बारे में विवरण साझा किया है, और यह कनाडा, मैक्सिको और चीन के लिए टैरिफ धमकी के कुछ दिन बाद आया है।

'टैरिफ से बचने के लिए बस एक ही रास्ता'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जल्द ही सेमीकंडक्टर और दवाईयों के विदेशी उत्पादन पर टैरिफ लगाया जाएगा, ताकि इन जरूरी चीजों का उत्पादन अमेरिका में वापस लाया जा सके। इसके अलावा ट्रंप ने सोमवार को मियामी में हाउस रिपब्लिकन को संबोधित करते हुए कहा कि वह स्टील, एल्यूमीनियम और तांबे पर भी टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने कहा कि इससे बचने का एकमात्र तरीका यही है कि अपनी फैक्ट्री अमेरिका में लगााएं।


DeepSeek की तारीफ लेकिन अलर्ट भी

ट्रंप ने सेमीकंडक्टर पर टैरिफ लगाने की बात ऐसे समय में की, जब चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक ने अमेरिकी टेक शेयरों को तगड़ा झटका दिया और एनवीडिया (Nvidia) के मार्केट कैप से करोड़ो डॉलर साफ हो गए। इसे लेकर ट्रंप ने कहा कि एक चाइनीज कंपनी से एआई का आना अमेरिकी इंडस्ट्री के लिए वेकअप कॉल होनी चाहिए कि उन्हें प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह से केंद्रित होना होगा। हालांकि ट्रंप ने डीपसीक के उपलब्धियों की तारीफ की है क्योंकि इसमें खर्च कम आएगा और ट्रंप इसे एक एसेट के रूप में देख रहे हैं।

US vs Colombia: डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती पर कोलंबिया का यू-टर्न, अब सभी शर्तें मानने को तैयार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।