Trump Effect: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद टेक कंपनियों में बड़ा बदलाव आ रहा है। दिग्गज सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपने एंप्लॉयीज से कह दिया है कि औपचारिक तौर पर अब यह अपने वर्कफोर्स को डाईवर्सिफाई को सुधारने की कोशिश नहीं करेगी। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अल्फाबेट (Alphabet) की सर्च इंजन गूगल ने बुधवार को इसे लेकर एंप्लॉयीज को नोट भेजकर कहा कि अब यह डाईवर्सिफाई से जुड़े अपने लक्ष्य पर काम नहीं करेगी। गूगल के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी ऐसा माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां इसके सभी एंप्लॉयीज सफल हो सकें और उनके लिए समान मौके बने और पिछले साल तक कंपनी ने अपने सभी प्रोग्राम को रिव्यू किया ताकि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सके। अब कंपनी कोर्ट के हालिया फैसलों और इस मसले पर एग्जेक्यूटिव ऑर्डर्स के बाद जरूरी बदलाव के लिए एवैल्यूशन कर रही है।
