Get App

Twitter के ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए देने होंगे हर महीने 20 डॉलर, जानिए Elon Musk का पूरा प्लान

Elon Musk ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक को खरीदने के बाद एक ट्वीट में कहा, Twitter अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस में बदलाव करेगी

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 31, 2022 पर 9:43 AM
Twitter के ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए देने होंगे हर महीने 20 डॉलर, जानिए Elon Musk का पूरा प्लान
ट्विटर के मौजूदा प्लान के तहत, वेरिफाइड यूजर्स के पास सब्सक्राइब करने या अपना ब्लू चेकमार्क गंवाने के लिए 90 दिन का समय होगा

Elon Musk owned Twitter : अरबपति एलॉन मस्क की ट्विटर फिलहाल नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue subscription) के लिए हर महीने 19.99 डॉलर (1,646 रुपये) चार्ज वसूलने की योजना बना रही है। Verge की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। मौजूदा प्लान के तहत, वेरिफाइड यूजर्स के पास सब्सक्राइब करने या अपना ब्लू चेकमार्क गंवाने के लिए 90 दिन का समय होगा।

कर्मचारियों को दी 7 नवंबर की डेडलाइन

रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों ने रविवार, 30 अक्टूबर को बताया कि इस फीचर को लॉन्च करने की डेडलाइन 7 नवंबर होगी या उन्हें निकाल दिया जाएगा।

रॉयटर्स के मुताबिक, Elon Musk ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि Twitter अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस में बदलाव करेगी। उन्होंने दुनिया के सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक को खरीदने के बाद यह ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें