Get App

Twitter के साइबरसिक्योरिटी चीफ Lea Kissner ने दिया इस्तीफा, बोले-शानदार टीम के साथ किया काम

Twitter : किसनर ने पहले ऐपल इंक और अल्फाबेट इंक की गूगल के लिए भी काम किया है। वह ट्विटर से जनवरी, 2022 में जुड़े थे

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 11, 2022 पर 9:43 AM
Twitter के साइबरसिक्योरिटी चीफ Lea Kissner ने दिया इस्तीफा, बोले-शानदार टीम के साथ किया काम
टेस्ला के फाउंडर एलॉन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया साइट ट्विटर को खरीदने और भारी छंटनी के बाद उसके साइबर सिक्योरिटी (cybersecurity) चीफ ने कंपनी से जाने यानी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है

Twitter : टेस्ला के फाउंडर एलॉन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया साइट ट्विटर को खरीदने और भारी छंटनी के बाद उसके साइबर सिक्योरिटी (cybersecurity) चीफ ने कंपनी से जाने यानी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। ब्लूमबर्ग ने 10 नवंबर को इससे जुड़ी खबर दी है।

ट्विटर के पूर्व चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर ली किसनर (Kissner) ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिये बताया, मैंने Twitter को छोड़ने का मुश्किल फैसला कर लिया है। मुझे शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला और  प्राइवेसी सिक्योरिटी, आईटी टीम के साथ और अपने काम पर गर्व है।

इन कंपनियों में काम कर चुके हैं किसनर

किसनर के LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने पहले ऐपल इंक और अल्फाबेट इंक की गूगल के लिए भी काम किया है। वह ट्विटर से जनवरी, 2022 में जुड़े थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें