Credit Cards

UAE : इनवेस्टर्स, स्किल्ड प्रोफेशनल्स को 5 साल का Green Visa देगा यह अरब देश, जानिए इससे जुड़ी हर डिटेल

हाई नेटवर्थ इंडिविजुअर्स यानी अमीरों, आंत्रप्रेन्योर्स और हाई स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए यूनाइटेड अरब एमीरेट्स (UAE) घूमना और वहां सेटल होना आसान हो गया है

अपडेटेड Aug 31, 2022 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
पांच साल वाला ग्रीन वीजा पहले से लोकप्रिय गोल्डन वीजा और कई एंट्री वाले पांच साल के टूरिस्ट वीजा के अलावा है। नए रिफॉर्म और पांच साल का ग्रीन वीजा सितंबर, 2022 से प्रभावी हो जाएगा

UAE Green Visa : हाई नेटवर्थ इंडिविजुअर्स यानी अमीरों, आंत्रप्रेन्योर्स और हाई स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए यूनाइटेड अरब एमीरेट्स (UAE) घूमना और वहां सेटल होना आसान हो गया है। दरअसल यूएई की सरकार ने कई वीजा और एंट्री परमिट रिफॉर्म्स का ऐलान किया है। इन रिफॉर्म्स में पांच साल के ग्रीन वीजा को खोलना शामिल है।

पांच साल वाला ग्रीन वीजा पहले से लोकप्रिय गोल्डन वीजा और कई एंट्री वाले पांच साल के टूरिस्ट वीजा के अलावा है। नए रिफॉर्म और पांच साल का ग्रीन वीजा सितंबर, 2022 से प्रभावी हो जाएगा।

यूएई का 5 साल का green visa


इन तीन कैटेगरीज के विदेशी को यूएई सरकार द्वारा पांच साल का ग्रीन वीजा दिया जाएगा

-स्किल्ड प्रोफेशनल्स (Skilled professionals) : स्किल्ड कर्मचारियों को पांच साल का यह निवास बिना किसी स्पांसर या इम्प्लॉयर के उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए आवेदक के पास एक वैलिड इम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट होना चाहिए। साथ ही उसे Ministry of Human Resources and Emiratisation के तहत फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड ऑक्युपेशनल लेवल में क्लासिफाइड होना चाहिए। मिनिमम एजुकेशन एक बैचलर डिग्री या उसके समान योग्यता और कम से कम 15,000 दिरहम सैलरी हो।

कनाडा का वीजा मिलने में हो रही देरी? जानिए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए नियमों में क्या दी गई है ढील

- फ्रीलांसर और सेल्फ इम्प्लॉयड : लचीले वर्क मॉडल में महत्व बढ़ने के क्रम में, फ्रीलांसर और सेल्फ इम्प्लॉयड Ministry of Human Resources and Emiratisation से फ्रीलांस या सेल्फ इम्प्लॉयमेंट परमिट हासिल कर सकते हैं। मिनिमम एजुकेशन बैचलर डिग्री या स्पेशलाइज्ड डिप्लोमा हो। एनुअल इनकम 3,60,000 दिरहम से कम न हो यानी 98,000 डॉलर से ज्यादा हो।

-इनवेस्टर्स/ पार्टनर्स :  निवेश को प्रोत्साहित करने और इनवेस्टर्स को लुभाने के लिए यह परमिट पेश किया गया है। इस कैटेगरी के तहत वैलिडिटी को दो साल से बढ़ाकर अब पांच साल कर दिया गया है। इसके लिए निवेश के लिए मंजूरी और निवेश के प्रूफ की जरूरत होगी।

China ने हटाया भारतीय छात्रों को वीजा देने पर लगा बैन, 2 साल बाद हजारों स्टूडेंट्स वापस शुरू कर सकेंगे अपनी पढ़ाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।