Get App

सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री पद से दिया इस्तीफा, यूजर्स ने "टोफू-खाने" वाले बयान पर लिए मजे

पिछले शुक्रवार को क्रासिंस्की क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया था। उनके उत्तराधिकारी वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को सरकार के मिनी-बजट में कटौती कर दी।

Translated By: Akhileshअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 10:40 AM
सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री पद से दिया इस्तीफा, यूजर्स ने "टोफू-खाने" वाले बयान पर लिए मजे
इस कदम से ट्रस के नेतृत्व के लिए संकट और बढ़ने की आशंका है

ब्रिटेन में लिज ट्रस सरकार के लिए लगातार संकट बढ़ता जा रहा है। एक हफ्ते में उनकी कैबिनेट से दूसरा विकेट गिर गया है। सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने सितंबर महीने में ही गृह मंत्री का पद संभाला था। उन्होंने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

ब्रेवरमैन ने अपने इस्तीफे का कारण नई सरकार के कामकाज के तरीकों को बताया और कहा है कि ये सरकार जिस दिशा में जा रही है उसे लेकर वो चिंतित हैं। गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभाला था।

इससे पहले ब्रेवरमैन की बुधवार को प्रधानमंत्री ट्रस के साथ बैठक हुई और इसे सरकार की नीति पर असहमति का परिणाम नहीं माना जा रहा। पिछले शुक्रवार को क्रासिंस्की क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया था। उनके उत्तराधिकारी वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को सरकार के मिनी-बजट में कटौती कर दी।

इस कदम से ट्रस के नेतृत्व के लिए संकट और बढ़ने की आशंका है। सुएला पर आरोप है कि उन्होंने प्रवासियों से जुड़े सरकारी दस्तावेज को प्रकाशित होने से पहले ही अपने एक साथी सांसद को भेज दिया था। ब्रेवरमैन ने घोषणा की है कि वह अपने व्यक्तिगत ईमेल के दुरुपयोग के कारण पद छोड़ रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें