ब्रिटेन में लिज ट्रस सरकार के लिए लगातार संकट बढ़ता जा रहा है। एक हफ्ते में उनकी कैबिनेट से दूसरा विकेट गिर गया है। सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने सितंबर महीने में ही गृह मंत्री का पद संभाला था। उन्होंने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
