डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच हुई नोकझोंक को पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है। इसे सबने देखा इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ब्रिटेन की शरण में चले गए। यूक्रेनी राष्ट्रपति का स्वागत ब्रिटेन में किसी हीरो की तरह किया गया। यूक्रेनी राष्ट्रपति को ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने फिर से अपना समर्थन दोहराने की बात कही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 1 मार्च, 2025 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की है। इस बीच यूनाइटेड किंगडम और यूक्रेन ने मिलकर यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के मकसद से 2.26 अरब पाउंड पाउंड (करीब 2.84 अरब डॉलर) का लोन समझौता किया है। यूक्रेन का कहना है कि इसका उपयोग हथियार बनाने के लिए किया जाएगा।