Get App

ट्रंप से मिले झटके के बाद यूक्रेन को लंदन ने लगाया गले, अरबों डॉलर की मदद का ऐलान, यूक्रेन बनाएगा हथियार

Britain-Ukraine Agreement: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की की मुलाकात के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिका ने यूक्रेन को तगड़ा झटका दिया है। इसके बाद ब्रिटेन ने यूक्रेन को गले लगाया है। ब्रिटेन ने यूक्रेन का समर्थन किया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने लंदन में होने वाले अहम शिखर सम्मेलन से पहले यूक्रेन की रक्षा में यूरोप की भूमिका पर चर्चा की

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 02, 2025 पर 9:49 AM
ट्रंप से मिले झटके के बाद यूक्रेन को लंदन ने लगाया गले, अरबों डॉलर की मदद का ऐलान, यूक्रेन बनाएगा हथियार
Britain-Ukraine Agreement: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के लिए अपना समर्थन एक बार फिर दोहराया और कहा कि ब्रिटेन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच हुई नोकझोंक को पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है। इसे सबने देखा इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ब्रिटेन की शरण में चले गए। यूक्रेनी राष्ट्रपति का स्वागत ब्रिटेन में किसी हीरो की तरह किया गया। यूक्रेनी राष्ट्रपति को ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने फिर से अपना समर्थन दोहराने की बात कही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 1 मार्च, 2025 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की है। इस बीच यूनाइटेड किंगडम और यूक्रेन ने मिलकर यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के मकसद से 2.26 अरब पाउंड पाउंड (करीब 2.84 अरब डॉलर) का लोन समझौता किया है। यूक्रेन का कहना है कि इसका उपयोग हथियार बनाने के लिए किया जाएगा।

इससे पहले डोनाल्‍ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्‍म कराने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्‍की से मुलाकात की थी। व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक ने उस वक्‍त गंभीर रूप ले लिया जब ट्रंप और जेलेंस्‍की आपस में भिड़ गए थे। ट्रंप ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति को खरी-खोटी सुनाई। इसके साथ ही कहा कि वह थर्ड वर्ल्‍ड वॉर का गैंबल खेल रहे हैं। दूसरी तरफ, जेलेंस्‍की भी अपनी बातों पर अड़े रहे।

अगले हफ्ते यूक्रेन को मिलेगी पहली किश्त

इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के वित्त मंत्रियों, राहेल रीव्स और सर्जियो मर्चेंको ने लोन समझौते को अंतिम रूप दिया। समझौते पर ब्रिटेन की चांसलर रेचेल रीव्स और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्गी मार्चेन्को ने साइन किए। समझौते के तहत पहली किश्त अगले हफ्ते यूक्रेन को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की के साथ हुए इस सौदे को सच्चा न्याय बताया है। इसके साथ ही कहा है कि जिसने ये युद्ध शुरू किया, उसे ही इसकी कीमत चुकानी होगी। यह बैठक एक महत्वपूर्ण यूरोपीय शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुई है। जहां यूक्रेन के शांति समझौते पर चर्चा होना है। ब्रिटेन ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ तब तक खड़े रहेंगे, जब तक जरूरत होगी। यूक्रेन ने भी ब्रिटेन के इस समर्थन का धन्यवाद दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें