Get App

US Mission in Kabul Ends: अमेरिका ने अफगानिस्तान में 20 साल का सैन्य अभियान किया खत्म

अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी पूरी सेना वापस बुला ली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2021 पर 3:24 PM
US Mission in Kabul Ends: अमेरिका ने अफगानिस्तान में 20 साल का सैन्य अभियान किया खत्म

अफगानिस्तान में करीब 20 साल तक जंग लड़ने के बाद अमेरिकी सैनिक अपने देश लौट गए हैं। अमेरिका ने तय समय से एक दिन पहले ही अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को पूरी तरह निकाल लिया है। इसके लिए 31 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया था।

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने अफगानिस्तान छोड़ने वाले आखिरी अमेरिकी सैनिक की फोटो ट्वीट कर ये जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, 30 अगस्त की देर रात करीब एक बजे आखिरी अमेरिकी विमान ने उड़ान भरी है।

US सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने अमेरिकी सेना की वापसी को पूरा करने की घोषणा की है। आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं।

 

The last American soldier to leave Afghanistan: Maj. Gen. Chris Donahue, commanding general of the @82ndABNDiv, @18airbornecorps boards an @usairforce C-17 on August 30th, 2021, ending the U.S. mission in Kabul. pic.twitter.com/j5fPx4iv6a

— Department of Defense

सब समाचार

+ और भी पढ़ें