अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के बीच बहस हुई थी। यह बहस ओवल ऑफिस में हुई मीटिंग के दौरान हुई थी। दोनों के बीच इस कदर बहस हुई कि जेलेंस्की को ओवल ऑफिस से जाने के लिए कह दिया गया और जेलेंस्की इसके बाद अमेरिका से भी चले गए थे। लेकिन जेलेंस्की को अमेरिका से भिड़ना अब महंगा साबित हो रहा है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता पर रोक दी है। यूक्रेन को अमेरिका की ओर से यह बहुत बड़ा झटका है।