Get App

Bomb Cyclone in US: बर्फीले तूफान में जम गया अमेरिका का मशहूर नियाग्रा फॉल्‍स, बर्फ बन गया झरने का पानी, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Bomb Cyclone in US: पिछले कुछ दिनों से बर्फीले तूफान (Snow Storm) के चलते अमेरिका (America) में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बर्फीले तूफान (Snow Storm) के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2022 पर 12:20 PM
Bomb Cyclone in US: बर्फीले तूफान में जम गया अमेरिका का मशहूर नियाग्रा फॉल्‍स, बर्फ बन गया झरने का पानी, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Bomb Cyclone in US: नियाग्रा फॉल्‍स अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर और कनाडा के आंटोरिया बॉर्डर पर स्थित है

Bomb Cyclone in US: पिछले कुछ दिनों से बर्फीले तूफान (Snow Storm) के चलते अमेरिका (America) में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बर्फीले तूफान (Snow Storm) के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। ग्रेट लेक्स से मैक्सिकन सीमा के साथ रियो ग्रांडे तक फैले एक बड़े शीतकालीन तूफान ने अब तक पूरे अमेरिका में कम से कम 65 लोगों की जान ले ली है। बर्फीले तूफान की वजह से लोगों के घर बर्फ में ढक गए हैं। हजारों उड़ानें रद्द (Flight Cancel) कर दी गई हैं।

इस बॉम्ब साइकलोन (Bomb Cyclone) को सदी के सबसे बड़े बर्फीले तूफानों में से एक माना जा रहा है। इस बर्फीले तूफान ने वहां के लोगों के जीवन को तो अस्त-व्यस्त कर दिया है। इतना ही नहीं इस बर्फीले तूफान ने दुनिया के सबसे ऊंचे झरनों में से एक नियग्रा फॉल्स (Niagara Falls) को भी जमा दिया है।

सोशल मीडिया पर जमे हुए नियग्रा फॉल्स के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। नियाग्रा फॉल्‍स अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर और कनाडा के आंटोरिया बॉर्डर पर स्थित है। यह बफेलो (Buffalo) शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर है। यह इलाका बर्फीले तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इन इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें