Bomb Cyclone in US: पिछले कुछ दिनों से बर्फीले तूफान (Snow Storm) के चलते अमेरिका (America) में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बर्फीले तूफान (Snow Storm) के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। ग्रेट लेक्स से मैक्सिकन सीमा के साथ रियो ग्रांडे तक फैले एक बड़े शीतकालीन तूफान ने अब तक पूरे अमेरिका में कम से कम 65 लोगों की जान ले ली है। बर्फीले तूफान की वजह से लोगों के घर बर्फ में ढक गए हैं। हजारों उड़ानें रद्द (Flight Cancel) कर दी गई हैं।