अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से टैरिफ की बात दोहराने लगे हैं। उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर ज्यादा टैरिफ लगाने का फैसला कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि अगले महीने से दोनों देशों को ज्यादा टैरिफ का भुगतान करना पड़ेगा। कनाडा और मैक्सिको पर लगाया जाने वाला टैरिफ मार्च के महीने से लागू होगा। जिससे महंगाई और आर्थिक मंदी बढ़ सकती है। डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम टैरिफ को तय समय पर लागू कर रहे हैं। यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों सभी देशों के लिए जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की घोषणा की थी।
