Get App

USA News: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिखाई आंख, इन दो देशों पर लगेगा ज्यादा टैरिफ, जानिए कब से होगा लागू

Donald Trump: राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप फिर से एक्शन मोड में आ गए हैं। टैरिफ मामले में उन्होंने दो देशों के लिए कड़ी चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने कहा कि मैक्सिको और कनाडा को ज्यादा टैरिफ देना पड़ेगा। डोनाल्ड ट्रंप ज्यादा टैरिफ लगाने की बात पहले से ही कहते रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 11:30 AM
USA News: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिखाई आंख, इन दो देशों पर लगेगा ज्यादा टैरिफ, जानिए कब से होगा लागू
Donald Trump ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको पर तय समय पर टैरिफ लागू होंगे। ये टैरिफ ज्यादा हो सकते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से टैरिफ की बात दोहराने लगे हैं। उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर ज्यादा टैरिफ लगाने का फैसला कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि अगले महीने से दोनों देशों को ज्यादा टैरिफ का भुगतान करना पड़ेगा। कनाडा और मैक्सिको पर लगाया जाने वाला टैरिफ मार्च के महीने से लागू होगा। जिससे महंगाई और आर्थिक मंदी बढ़ सकती है। डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम टैरिफ को तय समय पर लागू कर रहे हैं। यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों सभी देशों के लिए जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की घोषणा की थी।

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अन्य देश अमेरिका से आयात होने वाले सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं। जिससे अमेरिकी उद्योगों और नौकरियों को नुकसान होता है। उन्होंने दावा किया कि इन टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती फायदा होगा और सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा।

किस देश पर कितना लगेगा टैरिफ?

1 - कनाडा से आयात होने पर ज्यादातर सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। तेल और बिजली जैसे ऊर्जा उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। वहीं इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें