Liz Truss ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हरा दिया है। वह ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर (Margaret Thatcher) का बड़ा प्रशंसक माना जाता है। बोरिस जॉनसन की सरकार में वह विदेश मंत्री थीं।
