Who is Friedrich Merz: जर्मनी के आम चुनाव में विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की अगुवाई वाली कंजर्वेटिव पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के अगले चांसलर बनने जा रहे हैं। उनका कहना है कि वे यूरोप को अमेरिका से 'वास्तविक स्वतंत्रता' दिलाना चाहते हैं। जर्मनी के कंजर्वेटिव नेता फ्रेडरिक मर्ज देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं। उनकी मध्य-दक्षिणपंथी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) ने देश के आम चुनावों में सबसे ज्यादा वोट शेयर हासिल किया है। उन्होंने इस चुनाव में जर्मनी के वर्तमान चांसलर ओलाफ शोल्ज की सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SPD) को हराया है।