Get App

कौन हैं बांग्लादेश की कमान संभाल रहे मोहम्मद यूनुस? जानें नोबेल पाने से लेकर हसीना सरकार से तल्खी तक का सफर

Bangladesh crisis News: छात्रों के नेतृत्व में कई सप्ताह तक चले हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर भारत भागना पड़ा, जिसके बाद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए बांग्लादेश लौटे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2024 पर 7:23 PM
कौन हैं बांग्लादेश की कमान संभाल रहे मोहम्मद यूनुस? जानें नोबेल पाने से लेकर हसीना सरकार से तल्खी तक का सफर
Bangladesh crisis News Updates: 84 साल के मोहम्मद यूनुस को 2004 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

Bangladesh crisis News Updates: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ लेने के लिए गुरुवार (8 अगस्त) को पेरिस से स्वदेश लौट आए। वह आज (8 अगस्त) ही बांग्लादेश के नए अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। यूनुस ऐसे समय में अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ लेंगे जब बांग्लादेश में छात्रों के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण तीन दिन पहले शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भारत चली आई थीं। सेना, विपक्ष और छात्र नेताओं ने 84 वर्षीय यूनुस को 'गरीबों के बैंकर' के रूप में जाने जाने पर आम सहमति बनाई, ताकि नई सरकार के पहले प्रयास का नेतृत्व किया जा सके।

84 साल की मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को 2004 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने 6 अगस्त को संसद भंग की थी और मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया था। यूनुस ओलिंपिक खेलों के लिए पेरिस में मौजूद थे। वे दुबई के रास्ते बांग्लादेश लौटे।

विश्व के नेता यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि बांग्लादेश के लिए इस संक्रमण काल ​​में यूनुस को शीर्ष पद देने का निर्णय कारगर होगा या नहीं। शेख हसीना की सरकार के 15 साल बाद बांग्लादेश खुद को फिर से परिभाषित करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में सैन्य शासन, हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार और अराजकता की आशंकाएं सबसे अधिक है।

कौन हैं मोहम्मद यूनुस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें