Bangladesh crisis News Updates: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ लेने के लिए गुरुवार (8 अगस्त) को पेरिस से स्वदेश लौट आए। वह आज (8 अगस्त) ही बांग्लादेश के नए अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। यूनुस ऐसे समय में अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ लेंगे जब बांग्लादेश में छात्रों के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण तीन दिन पहले शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भारत चली आई थीं। सेना, विपक्ष और छात्र नेताओं ने 84 वर्षीय यूनुस को 'गरीबों के बैंकर' के रूप में जाने जाने पर आम सहमति बनाई, ताकि नई सरकार के पहले प्रयास का नेतृत्व किया जा सके।