Get App

Market Next Week : ब्रॉडर इंडेक्स में लगातार दूसरे हफ्ते दिखी तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook : एंजेल वन के ओशो कृष्णन का कहना है कि ऊपरी स्तर पर, 25250 के आसपास इंटरमीडिएट रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है, जिसके बाद 25340 के जोन में एक बियरिश गैप दिखाई दे रहा है। फिर भी, वर्तमान टेक्निकल पोजीशन को देखते हुए, शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25500 से 25600 के दायरे में जाता नजर आ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 3:53 PM
Market Next Week : ब्रॉडर इंडेक्स में लगातार दूसरे हफ्ते दिखी तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी हरे निशान पर बना रहा क्योंकि पुट राइटर्स ने 25,000 के आसपास सपोर्ट दिया। ऐसा लगता है कि इंडेक्स अपनी हालिया बढ़त को मजबूत कर रहा है

Market this week : जीएसटी में हुए रिफॉर्म, ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेत, अमेरिका-भारत ट्रेड तनाव कम होने की उम्मीदों और घरेलू संस्थागत निवेशकों से मिले जोरदार सपोर्ट के चलते लगातार दूसरे हफ्ते मिड और स्मॉलकैप ने बेंच मार्क इंडेक्सों के अनुरूप प्रदर्शन किया और मजबूत बढ़त दर्ज की। 12 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 50 373 अंक या 1.50 प्रतिशत बढ़कर 25,114 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1193.94 अंक या 1.47 प्रतिशत बढ़कर 81,904.70 पर बंद हुआ। बीएसई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 1.5 फीसदी की बढ़त हुई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार 11वें सप्ताह अपनी बिकवाली जारी रखी और 3,577.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 22वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 13,703.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेक्टोल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1 प्रतिशत नीचे) को छोड़कर, अन्य सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में 7 प्रतिशत की तेजी आई, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निफ्टी ऑटो, मेटल, फार्मा में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें सिगाची इंडस्ट्रीज, फेज थ्री, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स, एसएमएस फार्मास्यूटिकल्स, थेमिस मेडिकेयर, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, प्राइम फोकस, न्यू दिल्ली टेलीविजन, इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज, दिलीप बिल्डकॉन, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स, जेबीएम ऑटो, रैम्को इंडस्ट्रीज, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 15-36 प्रतिशत की वृद्धि हुई

दूसरी ओर, केआर रेल इंजीनियरिंग, पारादीप फॉस्फेट्स, गुड लक इंडिया, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, विमता लैब्स, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स, कारट्रेड टेक के शेयरों में 10-16 प्रतिशत की गिरावट आई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें