Maruti Victoris: क्या आप ऐसे SUV की तलाश कर रहें हैं जो सेफ्टी के मामले जबरदस्त हो और खासकर फैमिली कार हो? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए अच्छि साबित हो सकती है। दरअसल, Maruti Suzuki ने Victoris को अपनी पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटेड SUV के रूप में पेश किया है। इसका बेस वेरिएंट LXi ग्राहकों को किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर्स और दमदार सेफ्टी पैकेज देता है। इसका लुक इतना बेहतरीन है की कोई भी इसे देखकर कहेगा कि यह सच में प्रीमियम मॉडल है। सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसकी 10 लाख रुपये से कम है। जिसे आराम से मीडिल क्लास फैमिली अफोर्ड कर सकती है। अब आइए इसमें मिलने वाले संभावित फीचर्स और कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।