Get App

Maruti Victoris: मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी SUV, कीमत 10 लाख से कम

Maruti Victoris: क्या आप ऐसे SUV की तलाश कर रहें हैं जो सेफ्टी के मामले जबरदस्त हो और खासकर फैमिली कार हो? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए अच्छि साबित हो सकती है। दरअसल, Maruti Suzuki ने Victoris को अपनी पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटेड SUV के रूप में पेश किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 3:37 PM
Maruti Victoris: मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी SUV, कीमत 10 लाख से कम
Maruti Victoris: मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी SUV, कीमत 10 लाख से कम

Maruti Victoris: क्या आप ऐसे SUV की तलाश कर रहें हैं जो सेफ्टी के मामले जबरदस्त हो और खासकर फैमिली कार हो? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए अच्छि साबित हो सकती है। दरअसल, Maruti Suzuki ने Victoris को अपनी पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटेड SUV के रूप में पेश किया है। इसका बेस वेरिएंट LXi ग्राहकों को किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर्स और दमदार सेफ्टी पैकेज देता है। इसका लुक इतना बेहतरीन है की कोई भी इसे देखकर कहेगा कि यह सच में प्रीमियम मॉडल है। सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसकी 10 लाख रुपये से कम है। जिसे आराम से मीडिल क्लास फैमिली अफोर्ड कर सकती है। अब आइए इसमें मिलने वाले संभावित फीचर्स और कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कैसा है एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन?

  • Maruti Victoris के बेस वेरिएंट को LXi नाम से बेचा जाएगा। इसमें सामने की ओर क्रोम-लाइन के साथ बोल्ड ग्रिल और हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिन्हें स्लिम LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) कॉम्प्लिमेंट करते हैं। बंपर में मजबूत ब्लैक क्लैडिंग और सिल्वर-फिनिश्ड स्किड प्लेट शामिल हैं, जो इसकी मजबूत एसयूवी अपील को बढ़ाते हैं। साइड से देखें तो 17-इंच स्टील व्हील्स, ब्लैक क्लैडिंग और चौकोर व्हील आर्च इसे दमदार लुक देते हैं। वहीं पीछे की ओर LED टेललाइट्स, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और रियर स्पॉइलर SUV को मॉडर्न और स्पोर्टी लुक देते हैं। टर्न इंडिकेटर्स के साथ ब्लैक ORVM और शार्क-फिन एंटीना एक्सटीरियर डिजाइन को पूरा करते हैं, जिससे LXi बेस मॉडल होने के बावजूद यह प्रीमियम से कम नहीं लगता।
  • Victoris LXi का इंटीरियर ब्लैक और आइवरी डुअल-टोन थीम में आता है जो देखते ही आपको प्रीमियम एहसास दिलाता है। डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर पियानो ब्लैक और सिल्वर एक्सेंट्स दिए गए हैं। सीट्स फैब्रिक अपहोल्स्ट्री में हैं और सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं। इसका रियर सीट्स 60:40 स्प्लिट के साथ आता हैं। वहीं,फ्रंट में स्लाइडिंग आर्मरेस्ट स्टोरेज के साथ और रियर में सेंटर आर्मरेस्ट कपहोल्डर्स के साथ आता है। थ्री-लेयर डैशबोर्ड और मजबूत बिल्ड क्वालिटी इस सेगमेंट के बेस मॉडल्स से इसे अलग बनाती है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें