Get App

भगवान सबको दे ऐसी बॉस! पूरी टीम को अपने खर्च पर दो हफ्ते बाली में कराई मस्ती

सिडनी की मार्केटिंग कंपनी सॉप एजेंसी (Soup Agency) की बॉस को इन दिनों दुनिया की सबसे अच्छी बॉस (world's best boss) बताया जा रहा है, क्योंकि उसने अपने कर्मचारियों को सभी खर्च के साथ दो हफ्ते की पेड ट्रिप की खास सौगात दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2022 पर 9:50 AM
भगवान सबको दे ऐसी बॉस! पूरी टीम को अपने खर्च पर दो हफ्ते बाली में कराई मस्ती
सॉप की मैनेजिंग डायरेक्टर कात्या वाकुलेंको के मुताबिक, बाली की यह ट्रिप कंपनी की स्थापना के बाद उसकी सबसे बेहतरीन टीम बिल्डिंग एक्टिविटी रही

हममें से कई लोगों को ‘छुट्टी’ लेने और मजे करने के लिए अच्छा बहाना खोजना मुश्किल हो जाता है, लेकिन सिडनी की एक मार्केटिंग एजेंसी के एम्प्लॉइज ने हाल में बाली में 10 दिन मस्ती की है। खास बात यह है कि उन्होंने यह सब कंपनी के खर्चे पर किया।

सिडनी की मार्केटिंग कंपनी सॉप एजेंसी (Soup Agency) की बॉस को इन दिनों दुनिया की सबसे अच्छी बॉस (world's best boss) बताया जा रहा है, क्योंकि उसने अपने कर्मचारियों को सभी खर्च के साथ दो हफ्ते की पेड ट्रिप की खास सौगात दी है।

मस्ती के साथ किया काम

कंपनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ट्रिप के वीडियो अपलोड किए हैं। बैठकों में शामिल होने के अलावा, वर्कर्स सुबह घूमते फिरते, बाइकिंग करते और पूल में काम करते हुए, योग अभ्यास और एक साथ खाते और पीते देखे जा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें