दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को 10 मार्च को बड़ा शॉक मिला, जब एक ही दिन में उन्हें 2900 करोड़ डॉलर यानी 2.53 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी मार्केट में बिकवाली की आंधी में टेस्ला भी नहीं बच पाया। दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के 10 मार्च को जबरदस्त गिरावट आई। एक ही दिन में यह 15 फीसदी टूट गया। टेस्ला के शेयरों के लिए पिछले 4 साल में किसी एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस भारी गिरावट के चलते सिर्फ एक दिन में कंपनी के मार्केट कैप से 125 अरब डॉलर साफ हो गए।