Get App

Elon Musk को बिग शॉक, Tesla की गिरावट से एक ही दिन में $2900 करोड़ की दौलत साफ

अमेरिका में बिकवाली की आंधी के बीच टेस्ला पूरी तरह से अपनी दिशा ही भूल गई और धड़ाम से शेयर गिर गया। एक ही दिन में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और एमएंडएम के टोटल मार्केट कैप से भी ज्यादा इसकी पूंजी साफ हो गई। इसके चलते एलॉन मस्क (Elon Musk) को एक ही दिन में 2900 करोड़ डॉलर का शॉक लग गया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 2:55 PM
Elon Musk को बिग शॉक, Tesla की गिरावट से एक ही दिन में $2900 करोड़ की दौलत साफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने अपनी पहली कंपनी वर्ष 1997 में शुरू की थी।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को 10 मार्च को बड़ा शॉक मिला, जब एक ही दिन में उन्हें 2900 करोड़ डॉलर यानी 2.53 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी मार्केट में बिकवाली की आंधी में टेस्ला भी नहीं बच पाया। दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के 10 मार्च को जबरदस्त गिरावट आई। एक ही दिन में यह 15 फीसदी टूट गया। टेस्ला के शेयरों के लिए पिछले 4 साल में किसी एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस भारी गिरावट के चलते सिर्फ एक दिन में कंपनी के मार्केट कैप से 125 अरब डॉलर साफ हो गए।

यह गिरावट कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि एक ही दिन में टेस्ला का मार्केट कैप जितना गिरा है, वह मारुति सुजुकी (₹3.82 लाख करोड़), टाटा मोटर्स (₹2.38 लाख करोड़) और एमएंडएम (₹3.36 लाख करोड़) के टोटल मार्केट कैप से भी ज्यादा है।

Elon Musk ही नहीं, और भी कारोबारियों को लगा शॉक

अमेरिकी मार्केट की बिकवाली की आंधी में सिर्फ एलॉन मस्क ही नहीं बल्कि और भी दिग्गज कारोबारियों को करारा शॉक लगा है। जैसे कि ओरेकल के लैरी एलिजन, एमेजॉन के जेफ बेजॉस, एनवीडिया के जेनसेन हुआंग और डेल के माइकल डेल। यहां इन सभी की नेटवर्थ, एक दिन में दौलत की गिरावट और इस साल जनवरी से लेकर अब तक की फिसलन के बारे में दिया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें