भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर तक 2000 रुपये के नोटों के चलन में भारी गिरावट की जानकारी दी है, जिसकी कुल राशि घटकर करीब 5,884 करोड़ रुपये रह गई है। यह गिरावट मई 2023 में नोट वापसी की घोषणा के बाद हुई थी, जब लगभग 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट थे। हालांकि, 2000 के नोट अभी भी लिगल टेंडर हैं, जिससे इनके उपयोग से कर्ज का भुगतान और अन्य वित्तीय लेन-देन किए जा सकते हैं, परंतु रोजमर्रा के लेन-देन में इनका इस्तेमाल कम हुआ है।