Get App

Faster cheque clearance: अब देर से चेक क्लियर होने के टेंशन खत्म! RBI ने लॉन्च किया नया तेज चेक क्लियरेंस सिस्टम जिससे चेक क्लियर होंगे उसी दिन

Faster cheque clearance: रिजर्व बैंक ने 4 अक्टूबर से नया सिस्टम लागू किया जाएगा, जिसके तहत चेक जमा कराने के बाद पैसे उसी दिन खातों में क्रेडिट होंगे और क्लियरेंस का समय घंटों तक घट जाएगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 4:30 PM
Faster cheque clearance: अब देर से चेक क्लियर होने के टेंशन खत्म! RBI ने लॉन्च किया नया तेज चेक क्लियरेंस सिस्टम जिससे चेक क्लियर होंगे उसी दिन

भारतीय बैंकिंग प्रणाली में एक बड़ी बदलाव के तहत, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 4 अक्टूबर 2025 से एक नया तेज़ और आधुनिक चेक क्लियरेंस सिस्टम लागू किया है। इस बदलाव के कारण अब चेक जमा कराने के बाद पैसे खातों में घंटों में क्रेडिट हो जाएंगे, जबकि पहले इसमें एक या दो दिन लगते थे। यह नई सुविधा ग्राहकों को तेज़ और सुरक्षित पेमेंट का अनुभव देगी।

मौजूदा व्यवस्था में चेक क्लियरेंस बैचिंग सिस्टम पर आधारित है, जहां चेक एक निर्धारित समय में प्रोसेस होते थे। नया सिस्टम "कंटीन्यूअस क्लियरिंग" पर काम करेगा, जहां 10 बजे से 4 बजे तक जमा होने वाले चेकों की इमेज और डेटा तत्काल स्कैन होकर क्लियरिंग हाउस को भेजा जाएगा। क्लियरिंग हाउस इन्हें तदनुसार ड्रॉवी बैंक तक भेजेगा और बैंक को 7 बजे तक चेक कंफर्म करना होगा। यदि बैंक समय पर जवाब नहीं देता है, तो चेक अपने आप स्वीकृत मान लिया जाएगा।

यह बदलाव दो चरणों में लागू होगा। पहला चरण 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक होगा, जहां बैंकों को कंफर्मेशन के लिए शाम 7 बजे तक का समय मिलेगा। दूसरे चरण में, यानि 3 जनवरी 2026 से, बैंकों को केवल 3 घंटे का समय मिलेगा चेक कंफर्म करने का, जिससे क्लियरेंस और भी तेज होगी।

रिजर्व बैंक ने बड़े मूल्य के चेकों के लिए "पॉजिटिव पे सिस्टम" भी अनिवार्य किया है, जिसमें ग्राहक बैंक को चेक के महत्वपूर्ण विवरण पहले से बताते हैं। इससे धोखाधड़ी की आशंका कम होगी और केवल सही चेक ही क्लियर होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें