Get App

भारतीयों के लिए बेस्ट हैं ये 10 डेस्टिनेशन, सस्ती है करेंसी, छुट्टियों पर जानें के लिए लिस्ट में कर सकते हैं शामिल

विदेश में छुट्टियों पर जाना और अपने बजट की चिंता न करना सबसे अच्छा होता है। आप जिस भी देश में जा रहे हो वहां की करेंसी सस्ती हो और महंगाई कम हो, तो आपकी छुट्टियां बेस्ट बीत सकती है। यहां आपको 10 ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 6:13 PM
भारतीयों के लिए बेस्ट हैं ये 10 डेस्टिनेशन, सस्ती है करेंसी, छुट्टियों पर जानें के लिए लिस्ट में कर सकते हैं शामिल
बुडापेस्ट हंगरी की राजधानी, घूमने लायक महलों और पार्कों वाला एक रोमांटिक शहर है।

विदेश में छुट्टियों पर जाना और अपने बजट की चिंता न करना सबसे अच्छा होता है। आप जिस भी देश में जा रहे हो वहां की करेंसी सस्ती हो और महंगाई कम हो, तो आपकी छुट्टियां बेस्ट बीत सकती है। यहां आपको 10 ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको पैसे की कम चिंता करनी होगी। ये ऐसे देश हैं जहां की करेंसी रुपये के मुकाबले सस्ती है। यहां घूमना आपके लिए काफी किफायती भी साबित होगा।

नंबर 1. देश: इंडोनेशिया

करेंसी एक्सचेंज: 1 रुपया = 180 इंडोनेशियाई रुपिया

इंडोनेशिया अपने क्रिस्टल-साफ पानी, द्वीपों और मौसम के कारण सबको आकर्षित करता है। भारतीयों के लिए यहां वीजा फीस भी कम है। यहां की करेंसी सस्ती होने के कारण ये आपके बजट पर भी फिट रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें