Investment Plan: पैसे से पैसा बनाना एक आर्ट है। इसमें माहिर हुए बड़ा फंड बनाना काफी मुश्किल है। कई लोग लोग कैजुअल इनवेस्टर होते हैं। कभी कुछ स्टॉक्स खरीद लेते हैं, कभी थोड़ा-बहुत पैसा क्रिप्टो या ऐसी किसी अन्य निवेश में लगा देते हैं। कुछ निवेश सही साबित होते, तो कुछ में नुकसान भी झेलना पड़ता। अगर आप पैसे बैंक में जमा करते हैं, तो उस पर कोई खास रिटर्न मिलता है। फिर भी ऐसा करके 30-32 साल की उम्र तक कई लोग 20 लाख रुपये की बचत कर लेते हैं।