7th Pay Commission Update: मोदी सरकार जल्द ही सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में बढ़ोतरी की घोषणा करने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार नवरात्रि और दिवाली के बीच DA बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान जब भी करे लेकिन डीए में बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2023 से लागू मानी जाएगी।
DA में कितनी बढ़ोतरी की है उम्मीद?
एक्सपर्ट के मुताबिक सरकार 4% तक डीए में बढ़ोतरी की ऐलान कर सकती है। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि यह आंकड़ा और बढ़ जाए। सरकार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से निपटने में मदद करने के लिए समय-समय पर महंगाई भत्ता बढ़ाती है। फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42% महंगाई भत्ता मिलता है। इसलिए, रिवीजन के बाद डीए बढ़कर 46% होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो 46% DA को 1 जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा।
सरकार जनवरी और जुलाई में DA में रिवीजन करती है। हालांकि, इस बार डीए में बढ़ोतरी की घोषणा में थोड़ी देरी हो रही है। अक्टूबर के पहले हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। अब बड़ा सवाल है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA में बढ़ोतरी कैलकुलेट करने का फॉर्मूला क्या है?
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए का कैलकुलेशन इंडस्ट्रियल लेबर के लिए ताजा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है। अगर हम जुलाई 2022 से जून 2023 तक सीपीआई-आईडब्ल्यू बेस ईयर 2001=100 को देखें, तो पिछले 12 महीनों में एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू का औसत 382.32 है।
7th CPC DA% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (बेस ईयर 2001=100) का औसत - 261.42}/261.42x100] =[{382.32-261.42}/261.42x100] = 46.24
पिछले 12 महीनों का औसत सीपीआई-आईडब्ल्यू 382.32 था, तो इस फॉर्मूले के अनुसार डीए 4624% होगा। जब डीए बढ़ता है तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन बढ़ जाता है।
अगर DA 4% बढ़ जाए तो आपकी सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि एक केंद्र सरकार के कर्मचारी को हर महीने 38,500 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है। 42% पर उनका डीए 16,170 रुपये था। अब अगर जुलाई 2023 से DA 4% बढ़ जाता है, तो व्यक्ति का DA बढ़कर 17,710 रुपये हो जाएगा। उनके हाथ आने वाले वेतन में 17,710 रुपये -16,170 रुपये = 1,540 रुपये हर महीने बढ़ जाएंगे।