8th Pay Commission: केंद्र सरकार के 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा के बाद से ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। नेशनल काउंसिल-ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM-NC) ने सरकार से फिटमेंट फैक्टर को कम से कम 2.57 या उससे अधिक करने की मांग की है। ताकि कर्मचारियों को बेहतर सैलरी मिल सके। अब देखना होगा कि सरकार कर्मचारियों की इस मांग पर अपनी मुहर लगाती है।