8th Pay Commission Employees Salary Hike: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी है। कर्मचारियों को अब भी सरकार की तरफ से इसके गठन और दिशा-निर्देशों के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारी संगठनों ने सभी वेतन स्तरों पर एक समान फिटमेंट फैक्टर की मांग की है।
जनवरी 2025 में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के सैलरी और पेंशन स्ट्रक्चर रिवीजन के लिए 8वें वेतन आयोग की घोषणा की। हालांकि, इसके नियम और शर्तें (ToR) और आयोग के सदस्यों की घोषणा अभी बाकी है। नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (NC-JCM) के स्टाफ साइड सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने समान फिटमेंट फैक्टर की मांग करते हुए कहा कि इससे अलग-अलग सैलरी स्तरों के बीच का वेतन अंतर कम होगा।
7वें वेतन आयोग की तुलना में बदलाव
7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर अलग-अलग सैलरी स्तर पर अलग-अलग था।
पे बैंड 1 (ग्रेड पे 1800 रुपये): 2.57 फिटमेंट फैक्टर
पे बैंड 2 (ग्रेड पे 4200 रुपये): 2.62 फिटमेंट फैक्टर
पे बैंड 3: 2.67 फिटमेंट फैक्टर
इसमें उच्च पदों पर जिम्मेदारी और जवाबदेही बढ़ने के साथ वेतन में तर्कसंगत बढ़ोतरी तय की गई थी।
क्या मिलेगा 50% वेतन बढ़ोतरी का फायदा?
फिटमेंट फैक्टर 2.28 से 2.86 तक हो सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.28 से 2.86 के बीच तय हो सकता है, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 40-50% तक बढ़ सकती है।
वेतन आयोगों का फिटमेंट फैक्टर में बदलाव
छठा वेतन आयोग: 1.86 फिटमेंट फैक्टर
7वां वेतन आयोग: 2.57 फिटमेंट फैक्टर (औसत 23.55% वेतन बढ़ोतरी)
8वां वेतन आयोग (संभावित): 2.28 से 2.86 फिटमेंट फैक्टर (40-50% वेतन बढ़ोतरी की उम्मीद)
फिटमेंट फैक्टर सैलरी स्ट्रक्चर तय करने के लिए एक महत्वपूर्ण मल्टीपल होता है। हर एक वेतन आयोग के साथ यह बढ़ता गया है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होती है। 8वें वेतन आयोग की शर्तें अभी स्पष्ट नहीं हुई हैं, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि कर्मचारियों को 40-50% तक की वेतन बढ़ोतरी मिल सकती है। सरकार के आधिकारिक ऐलान के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह वेतन बढ़ोतरी कितनी होगी और किस तरीके से लागू की जाएगी।