8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के आने की अटकलों के बीच पेंशनर्स के लिए राहत की खबर है। अगर सरकार नया फिटमेंट फैक्टर लागू करती है, तो पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। मौजूदा समय में पेंशनर्स को जो अमाउंट मिलता है, वह फिटमेंट फैक्टर 2.57 के आधार पर होती है। लेकिन अगर नया फिटमेंट फैक्टर 1.92 या 2.28 होता है, तो पेंशन में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हो सकती है।
ग्रेड पे 2000 रुपये वाले पेंशनर्स
जो पेंशनर ग्रेड पे 2000 रुपये पर रिटायर हुए हैं, उनकी मौजूदा पेंशन लगभग 13,000 रुपये होती है। अगर फिटमेंट फैक्टर 1.92 लागू होता है, तो उनकी पेंशन बढ़कर 24,960 रुपये हो सकती है। वहीं, लेवल 3 के पेंशनर्स को फिटमेंट फैक्टर 2.28 के आधार पर 27,040 रुपये पेंशन मिल सकती है। जिनकी पेंशन अभी 16,000 रुपये है, उन्हें भी 30,720 रुपये मिलने की संभावना है।
ग्रेड पे 2800 वाले पेंशनर्स
जिन कर्मचारियों ने 2800 रुपये ग्रेड पे पर सेवा निवृत्त ली है, उनकी मौजूदा पेंशन 15,700 रुपये है। नए वेतन आयोग और फिटमेंट फैक्टर 1.92 के अनुसार यह बढ़कर 30,140 रुपये हो सकती है। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.28 लागू हुआ, तो पेंशन 32,656 रुपये तक पहुँच सकती है। लेवल 5 के पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन 39,936 रुपये (1.92 फैक्टर) और 43,264 रुपये (2.28 फैक्टर) हो सकती है।
ग्रेड पे 4200 रुपये वाले पेंशनर्स
लेवल 6 के ऐसे कर्मचारी जिन्होंने 4200 रुपये ग्रेड पे पर रिटायरमेंट लिया है, उनकी मौजूदा पेंशन 28,450 रुपये के करीब है। अगर फिटमेंट फैक्टर 1.92 लागू होता है, तो यह पेंशन बढ़कर 54,624 रुपये हो सकती है। वहीं 2.28 के फिटमेंट फैक्टर पर यह पेंशन 59,176 रुपये तक पहुँच सकती है।
अगर केंद्र सरकार 8वां वेतन आयोग लागू करती है और फिटमेंट फैक्टर में रिवीजन होता है, तो पेंशनर्स को बड़ा फायदा मिल सकता है। इसका फायदा लाखों रिटायर्ड कर्मचारियों और उनके परिवारों को मिलेगा। अब सभी की निगाहें सरकार के फैसले पर टिकी हैं।