Credit Cards

8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी पेंशन? पे ग्रेड के हिसाब से कितनी बढ़ जाएगी हाथ आने वाली पेंशन, देखें पूरा कैलकुलेशन

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए राहत की खबर है। 7वें वेतन आयोग के पीरियड 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रही है और इसके बाद 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू किए जाने की संभावना है। अगर 1.92 या 2.28 फिटमेंट फैक्टर को सरकार मंजूरी देती है तो पेंशन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी

अपडेटेड Jun 07, 2025 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
8th Pay Commission: केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए राहत की खबर है।

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए राहत की खबर है। 7वें वेतन आयोग के पीरियड 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रही है और इसके बाद 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू किए जाने की संभावना है। अगर 1.92 या 2.28 फिटमेंट फैक्टर को सरकार मंजूरी देती है तो पेंशन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खासकर पुराने पे ग्रेड में रिटायर हुए पेंशनरों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। हालांकि, अंतिम फैसला केंद्र सरकार लेगी। तब तक पेंशनर्स को इंतजार करना होगा।

कैसे तय होती है नई पेंशन?

पिछली बार यानी 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 तय किया गया था। यानी 6वें वेतन आयोग के तहत मिल रही बेसिक पेंशन को 2.57 से गुना कर दिया गया था। इसी तरह, 8वें वेतन आयोग में भी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर पेंशन तय होगी। अलग-अलग संगठनों ने 1.92 से लेकर 3.86 तक के फिटमेंट फैक्टर का सुझाव दिया है। ऐसी उम्मीद है कि फिटमेंट फैक्टर में संभावित बढ़ोतरी 1.92 और 2.28 हो सकती है।


7वें वेतन आयोग में पेंशन

न्यूनतम पेंशन: 9,000 रुपये

अधिकतम पेंशन: 1,25,000 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी: 18,000 रुपये

अधिकतम बेसिक सैलरी: 2,50,000 रुपये

किन कर्मचारियों के पेंशन का किया गया अनुमान?

यहां कुछ खास पे ग्रेड के कर्मचारियों के लिए संभावित पेंशन का कैलकुलेशन किया है। इमसें पे ग्रेड 2000, 2800, 4200, और 4800 के तहत रिटायर हुए लोग शामिल है। इनकी मौजूदा पेंशन और फिटमेंट फैक्टर के आधार पर नई पेंशन का अनुमान नीचे दिया गया है।

पे ग्रेड 2000 (लेवल 3)

मौजूदा पेंशन 13,000 रुपये

1.92 फैक्टर पर: 24,960 रुपये

2.28 फैक्टर पर: 27,040 रुपये

मौजूदा पेंशन 16,000 रुपये

1.92 फैक्टर पर: 30,720 रुपये

2.28 फैक्टर पर: 33,280 रुपये

पे ग्रेड 2800

लेवल 4 (पेंशन 15,700 रुपये)

1.92 फैक्टर पर: 30,140 रुपये

2.28 फैक्टर पर: 32,656 रुपये

लेवल 5 (पेंशन 20,800)

1.92 फैक्टर पर: 39,936 रुपये

2.28 फैक्टर पर: 43,264 रुपये

पे ग्रेड 4200 (लेवल 6)

पेंशन 28,450

1.92 फैक्टर पर: 54,624 रुपये

2.28 फैक्टर पर: 59,176 रुपये

पेंशन 31,100

1.92 फैक्टर पर: 59,712 रुपये

2.28 फैक्टर पर: 64,688 रुपये

पे ग्रेड 4800 (लेवल 8)

पेंशन 32,050 रुपये

1.92 फैक्टर पर: 61,536 रुपये

2.28 फैक्टर पर: 66,664 रुपये

पेंशन 37,150 रुपये

1.92 फैक्टर पर: 71,328 रुपये

2.28 फैक्टर पर: 77,272 रुपये

8वां वेतन आयोग कब तक लागू होगा?

8वें वेतन आयोग की सिफारिशें दिसंबर 2025 के बाद आ सकती हैं, लेकिन इसे लागू करने में सरकार को 2026 या उससे ज्यादा समय लग सकता है। इसके लिए एक रिपोर्ट तैयार होती है जिसमें केंद्रीय कर्मचारी संगठनों और विभागों के सुझाव लिए जाते हैं। फिर इसे कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू किया जाता है।

Home Loan EMI: रेपो रेट कट के बाद EMI और टेन्योर में कितना होगा फायदा, समझिए पूरा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।