Get App

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब 8वें वेतन आयोग पर अपडेट का इंतजार, कितनी बढ़ सकती है सैलरी और पेंशन

8th Pay Commission: नया वेतन आयोग आने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में और वृद्धि हो सकती है। हो सकता है कि 8वें वेतन आयोग की घोषणा अगले साल फरवरी में केंद्रीय बजट 2025 पेश किए जाने के दौरान की जाए। सैलरी में वृद्धि महंगाई और अन्य आर्थिक कारकों को ध्यान में रखकर तय की जाती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 10:47 AM
8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब 8वें वेतन आयोग पर अपडेट का इंतजार, कितनी बढ़ सकती है सैलरी और पेंशन

8th Pay Commission: हाल ही में 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। 16 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी, जो कि 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी। इस अपडेट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का DA, बेसिक सैलरी का 53 प्रतिशत हो जाएगा। केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए और डीआर में वृद्धि के ऐलान कर रही हैं।

अब केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।परंपरागत रूप से, हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग लाया जाता है। देश में 7वां वेतन आयोग लागू हुए 10 साल हो चुके हैं। भारत सरकार ने 28 फरवरी, 2014 को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) का गठन किया था।

क्या बजट 2025 में होगा ऐलान?

उम्मीद की जा रही है कि 8वें वेतन आयोग को लेकर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हो सकता है कि 8वें वेतन आयोग की घोषणा अगले साल फरवरी में केंद्रीय बजट 2025 पेश किए जाने के दौरान की जाए। नया वेतन आयोग आने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में और वृद्धि हो सकती है। बता दें कि सैलरी में वृद्धि महंगाई और अन्य आर्थिक कारकों को ध्यान में रखकर तय की जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें