Get App

8th Pay Commission में न्यूनतम बेसिक पेंशन 9,000 से बढ़कर होगी 25,740 रुपये! 65 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी

8th Pay Commission: 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) की घोषणा ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच उम्मीदें बढ़ा दी हैं। यह वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होगा और इससे 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 11:16 AM
8th Pay Commission में न्यूनतम बेसिक पेंशन 9,000 से बढ़कर होगी 25,740 रुपये! 65 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी
8th Pay Commission: 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) की घोषणा ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

8th Pay Commission: 65 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) की घोषणा ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच उम्मीदें बढ़ा दी हैं। यह वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होगा और इससे 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिटमेंट फैक्टर 2.86 होने की संभावना है, जिससे पेंशन में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। अभी मौजूदा बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है। ये बढ़कर 25,740 रुपये हो जाएगी।

7वें वेतन आयोग के तहत क्या है पेंशन का स्ट्रक्चर

7वें वेतन आयोग को साल 2016 में लागू किया गया था। इसके तहत केंद्र सरकार के रिटायर कर्मचारियों के लिए न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये मंथली तय की गई थी, जबकि अधिकतम पेंशन 1,25,000 रुपये मंथली है। यह अधिकतम पेंशन सरकारी सर्विस में मिलने वाले सबसे ऊंची सैलरी का 50% है।

इसके अलावा, महंगाई राहत (Dearness Relief- DR) पेंशनर्स को महंगाई के प्रभाव से बचाने में अहम भूमिका निभा रही है। मौजूदा DR की बेसिक पेंशन का 53% है। उदाहरण के लिए अगर किसी रिटायर कर्मचारी को 10,000 रुपये की बेसिक पेंशन मिल मिल रही है, तो DR जोड़ने के बाद यह 15,300 रुपये हो जाती है। यह महंगाई और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) को ध्यान में रखते हुए साल में दो बार रिवाइज की जाती है। ये रिवीजन 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें