8th Pay Commission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी देने के बाद से ही कर्मचारी खुश है। हालांकि, अब इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से सैलरी स्ट्रक्चर, महंगाई भत्ता (DA) और फिटमेंट फैक्टर को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। फिटमेंट फैक्टर के कैलकुलेशन के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 37,440 रुपये हो सकती है।
