Get App

8th Pay Commission: कब आएगा आठवां वेतन आयोग, जानिये कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को लंबे समय से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का इंतजार है। इस आयोग से कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 6:00 PM
8th Pay Commission: कब आएगा आठवां वेतन आयोग, जानिये कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
8th Pay Commission: केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को लंबे समय से 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार है।

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को लंबे समय से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का इंतजार है। इस आयोग से कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है। जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस और सदस्यों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं।

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा?

आमतौर पर हर 10 साल में नया वेतन आयोग गठित किया जाता है। 7वां वेतन आयोग साल 2014 में बना था और इसे 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया था। इससे कर्मचारियों के वेतन में करीब 23% तक की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पहले 6वां वेतन आयोग अक्टूबर 2006 में बना था और इसके सुझाव जनवरी 2006 से लागू किए गए थे। उस समय वेतन में लगभग 40% की बढ़ोतरी की गई थी।

इस आधार पर देखा जाए तो किसी वेतन आयोग के गठन के लगभग दो साल बाद उसकी सिफारिशें लागू की जाती हैं। क्योंकि अभी 8वां वेतन आयोग आधिकारिक तौर पर गठित नहीं हुआ है। इसलिए रिपोर्टों के अनुसार इसे 2028 तक लागू किया जा सकता है। हालांकि, कोटक Institutional Equities की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक आयोग की सिफारिशें 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत तक लागू हो सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें