दिग्गज स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल से जुड़ी कंपनी जेनटेक्स मर्चेंट्स ने दिल्ली के एपीजी अब्दुल कलाम रोड पर एक महंगा बंगला खरीदा है। यह 3,540 स्केवयर यार्ड का है। यह डील 310 करोड़ रुपये मे हुई है। इस मामले से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को यह बताया। इसे दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी की सबसे महंगी डील में से एक माना जा रहा है। एपीजे अब्दुल कलाम रोड का नाम पहले औरंगजेब रोड था। यह दिल्ली के लुटियंस जोन में है।