Get App

Aadhaar से भी हो सकती है पेमेंट, AEPS से ऐसे मिलती है डिजिटल लेनदेन की सुविधा

Business Correspondents बैंकों के जरिए उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित अधिकृत संस्थाएं हैं और ग्राहकों के लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए माइक्रो एटीएम टूल्स से लैस हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2024 पर 10:14 PM
Aadhaar से भी हो सकती है पेमेंट, AEPS से ऐसे मिलती है डिजिटल लेनदेन की सुविधा
इस तरीके से भी डिजिटल लेनदेन किया जा सकता है।

Aadhaar Enabled Payment System: देश में तकनीक लगातार आगे बढ़ रही है। इस बीच देश में लोगों के अहम दस्तावेजों में आधार कार्ड भी काफी अहम दस्तावेज है। वहीं आज हम आपको एक ऐसे पेमेंट सिस्टम के बारे में बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल आधार से भी किया जा सकता है। इसका नाम Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) है। यह NPCI के जरिए तैयार किया गया एक बैंकिंग ऑरिएंटेड फ्रेमवर्क है, जो आधार ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी बैंक के अधिकृत बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) के माध्यम से माइक्रो एटीएम/कियोस्क/मोबाइल उपकरणों के माध्यम से डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है।

बैंक खाते से जुड़ा आधार नंबर

Business Correspondents बैंकों के जरिए उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित अधिकृत संस्थाएं हैं और ग्राहकों के लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए माइक्रो एटीएम टूल्स से लैस हैं। एनपीसीआई ने सभी आधार-लिंक्ड खाताधारकों के लिए ऑथेंटिकेशन गेटवे स्थापित करके कई प्रकार के सेवा अनुरोधों को कुशलतापूर्वक मैनेज करने के लिए इस समाधान को डेवलेप किया है। जिन व्यक्तियों के पास बैंक खाते से जुड़ा आधार नंबर है, जिसे आधार सक्षम बैंक खाता (AEBA) कहा जाता है, वे AEPS सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

वैध आधार संख्या

सब समाचार

+ और भी पढ़ें