Get App

Asia Cup 2025: भारत से हार के बाद पाकिस्तान को लगा एक और झटका, ICC ने की ये मांग खारीज

Asia Cup, India vs Pakistan : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत की थी कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर को हुए एशिया कप मैच से पहले टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने के लिए कहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 2:53 PM
Asia Cup 2025: भारत से हार के बाद पाकिस्तान को लगा एक और झटका, ICC ने की ये मांग खारीज
Asia Cup 2025 : पाकिस्तान ने रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को तुरंत टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी।

India vs Pakistan : एशिया कप नें भारत से मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले उन्हें फिल्ड में इंडियन क्रिकेट टीम ने झटका दिया वहीं अब मैदान के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। जानकारी के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने एशिया कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच से पहले मेज़बान यूएई के खिलाफ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पैनल से हटाने की मांग की थी।

PCB ने दी थी ये धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत की थी कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर को हुए एशिया कप मैच से पहले टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने के लिए कहा था।रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान का कहना है कि अगर आईसीसी ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो वे एशिया कप से हटने पर विचार करेंगे। इस पर आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “बीती रात आईसीसी ने पीसीबी को जवाब भेजा है, जिसमें साफ कहा गया है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को पैनल से नहीं हटाया जाएगा और उनकी याचिका खारिज कर दी गई है।”

अब क्या करेगा पाकिस्तान?

एंडी पाइक्रॉफ्ट को बुधवार को यूएई के खिलाफ पाकिस्तान के आखिरी ग्रुप मैच का रेफरी बनाया गया है और अब देखना होगा कि क्या टीम इस कारण मैच से हटती है एंडी पाइक्रॉफ्ट आईसीसी के एलीट पैनल के सबसे अनुभवी मैच रेफरी में से एक हैं और अब तक 695 अंतरराष्ट्रीय मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वाल्हा ने कप्तान सलमान को एशिया कप के नियमों और निर्देशों की सही जानकारी नहीं दी।

टीम इंडिया ने नहीं मिलाया था हाथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें