Aadhaar Update Online: अभी आधार कार्ड में ज्यादातर डिटेल अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है। लेकिन, नवंबर 2025 से ऐसा नहीं होगा। आधार कार्डधारक कई जरूरी डिटेल को घर बैठे अपडेट कर सकेंगे।

Aadhaar Update Online: अभी आधार कार्ड में ज्यादातर डिटेल अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है। लेकिन, नवंबर 2025 से ऐसा नहीं होगा। आधार कार्डधारक कई जरूरी डिटेल को घर बैठे अपडेट कर सकेंगे।
यह सुविधा यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की उस नई पहल का हिस्सा है, जिसका मकसद डिजिटल आधार सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनाना है। खासकर, उन लोगों के लिए जो दूरदराज इलाकों में रहते हैं या जिन्हें आवाजाही में परेशानी होती है।
कौन-कौन से डिटेल ऑनलाइन अपडेट हो सकेंगे ?
अब तक आधार धारक myAadhaar पोर्टल पर नाम (मामूली बदलाव), पता, लिंग और जन्मतिथि (तय सीमा तक) जैसे डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट कर सकते थे। नवंबर से यह दायरा और बढ़ाया जाएगा। UIDAI के अधिकारियों के अनुसार, अब कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी ऑनलाइन बदली जा सकेंगी।
इसके अलावा मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस अपडेट की सुविधा भविष्य में डिजिटल रूप से भी उपलब्ध कराई जा सकती है। फिलहाल, इसे आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट कराया जा सकता है।
ऑनलाइन अपडेट प्रोसेस कैसे होगा?
कुछ मामलों में, जैसे नाम या जन्मतिथि में बड़े बदलाव के लिए वीडियो वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ सकती है। सभी बदलावों की मंजूरी के बाद अपडेट की गई डिजिटल आधार कॉपी डाउनलोड की जा सकती है। UIDAI का कहना है कि अधिकांश रिक्वेस्ट 3–5 वर्किंग डे प्रोसेस कर ली जाएंगी।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
UIDAI नवंबर के करीब नई गाइडलाइन और स्वीकृत दस्तावेजों की सूची जारी करेगा। इस डिजिटल सुविधा से करोड़ों आधार धारक अब नाम, पता और पारिवारिक विवरण जैसी जानकारियां घर बैठे सुधार सकेंगे।
यह बदलाव क्यों किया गया?
कोविड महामारी के बाद से डिजिटल सेवाओं की मांग बढ़ी है। UIDAI की इस पहल का मकसद आधार सेवा केंद्रों पर भीड़ कम करना और डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाना है। देश में अब तक 140 करोड़ से अधिक आधार नंबर जारी हो चुके हैं, और करोड़ों लोग इससे सरकारी योजनाओं, बैंकिंग और मोबाइल सेवाओं का लाभ उठाते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।