Get App

आधार अपडेट के लिए नए नियम, घर बैठे बदल सकेंगे नाम-फैमिली मेंबर जैसी डिटेल; जानें कब से मिलेगी सुविधा

Aadhaar Update Online: आधार अपडेट की प्रक्रिया और आसान होने वाली है। UIDAI नई सुविधा के तहत नाम, जन्मतिथि, पारिवारिक जानकारी जैसे अपडेट घर बैठे ऑनलाइन करने देगा, जिससे सेवा केंद्रों पर निर्भरता घटेगी। जानिए नई डिटेल कब से और कैसे अपडेट कर सकेंगे।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 10:46 PM
आधार अपडेट के लिए नए नियम, घर बैठे बदल सकेंगे नाम-फैमिली मेंबर जैसी डिटेल; जानें कब से मिलेगी सुविधा
आधार अपडेट के कुछ मामलों में वीडियो वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ सकती है।

Aadhaar Update Online: अभी आधार कार्ड में ज्यादातर डिटेल अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है। लेकिन, नवंबर 2025 से ऐसा नहीं होगा। आधार कार्डधारक कई जरूरी डिटेल को घर बैठे अपडेट कर सकेंगे।

यह सुविधा यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की उस नई पहल का हिस्सा है, जिसका मकसद डिजिटल आधार सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनाना है। खासकर, उन लोगों के लिए जो दूरदराज इलाकों में रहते हैं या जिन्हें आवाजाही में परेशानी होती है।

कौन-कौन से डिटेल ऑनलाइन अपडेट हो सकेंगे ?

अब तक आधार धारक myAadhaar पोर्टल पर नाम (मामूली बदलाव), पता, लिंग और जन्मतिथि (तय सीमा तक) जैसे डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट कर सकते थे। नवंबर से यह दायरा और बढ़ाया जाएगा। UIDAI के अधिकारियों के अनुसार, अब कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी ऑनलाइन बदली जा सकेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें