अगर आपने हाल ही में नया बैंक अकाउंट खुलवाया है और उसके साथ नया ATM कार्ड मिला है, तो उसे एक्टिवेट किए बिना इस्तेमाल करना संभव नहीं है। ज्यादातर लोग ATM कार्ड मिलने के बाद सोचते हैं कि अब वे तुरंत पैसे निकाल पाएंगे या ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे, लेकिन इसके लिए पहला और सबसे अहम कदम है कार्ड को एक्टिवेट करना। आजकल अधिकतर बैंकों ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है, जिससे आप घर बैठे ही अपने ATM कार्ड को चालू कर सकते हैं।
नए ATM कार्ड एक्टिवेट करने के फायदे
ATM कार्ड एक्टिवेट होते ही आपको कई सुविधाएं मिलने लगती हैं जैसे- एटीएम से नकद निकालना, दुकानों पर कार्ड स्वाइप करके पेमेंट करना और ऑनलाइन पेमेंट करना। जब भी आप कार्ड के जरिये कोई ट्रांजेक्शन करते हैं, रकम आपके बैंक अकाउंट से ही कटती है. अगर यह आपका पहला ATM कार्ड है या आप तकनीक में नए हैं, तो ऑनलाइन एक्टिवेशन प्रक्रिया सीखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
ऑनलाइन एक्टिवेशन की आसान प्रक्रिया
अधिकांश बैंक एटीएम मशीन से पिन सेट करके कार्ड एक्टिवेट करने की सुविधा देते हैं, लेकिन अब आप बैंक की वेबसाइट या मोबाइल एप पर भी यह काम कर सकते हैं। यदि आपके बैंक में ऑनलाइन एक्टिवेशन की सुविधा उपलब्ध है, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
- बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप में लॉगिन करें
- डेबिट / ATM कार्ड सेक्शन में जाएं
- नया कार्ड एक्टिवेट का विकल्प देखें और उसपर क्लिक करें
- जरूरी डिटेल्स भरें (कार्ड नंबर, एक्सपायरी, आदि)
- ओटीपी या आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया कोड डालें
- नया ATM पिन निर्धारित करें
इस तरह आपका ATM कार्ड कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट हो जाता है और आप उसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए 3D सिक्योर पिन भी जरूरी
सिर्फ ऑफलाइन ट्रांजेक्शन यानि ATM पैसे निकालने या दुकानों पर पेटीएम/स्वाइप करने के लिए ATM पिन ही काफी है। लेकिन अगर आप इंटरनेट से खरीदारी या ऑनलाइन बिल पेमेंट करना चाहते हैं, तो 3D सिक्योर पिन सेट करना जरूरी है। इसके लिए भी आप बैंक की वेबसाइट या एप जरिए कार्ड की डिटेल्स दर्ज करके नया 3D पिन बना सकते हैं।
तकनीक ने किया काम आसान, सुरक्षा का रखें ध्यान
पिछले कुछ सालों में बैंकों ने डिजिटल सेवाओं में जबरदस्त सुधार किया है, जिससे अब ग्राहक खुद ही घर बैठे अपने कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं। ये प्रक्रिया न सिर्फ तेज है, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी है बशर्ते आप कार्ड डिटेल्स और ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें। एक्टिवेशन के बाद आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के ट्रांजेक्शन का आनंद ले सकते हैं।
इस तरह, नया ATM कार्ड मिलने के बाद उसकी ऑनलाइन एक्टिवेशन प्रक्रिया जानना न सिर्फ जरूरी है, बल्कि आज के डिजिटल युग में आपके लिए बड़ी सहूलियत भी है। हमेशा सतर्क रहें, कार्ड की डिटेल्स गोपनीय रखें और स्मार्ट बैंकिंग का लाभ उठाएं।